A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले, संक्रमण दर 0.24 फीसदी, 1 व्यक्ति की मौत

दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले, संक्रमण दर 0.24 फीसदी, 1 व्यक्ति की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,755 हो गई। वहीं, यहां संक्रमण दर 0.24 फीसदी है। 

दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले, संक्रमण दर 0.24 फीसदी, 1 व्यक्ति की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली में कोरोना के 152 नए मामले, संक्रमण दर 0.24 फीसदी, 1 व्यक्ति की मौत

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,755 हो गई। वहीं, यहां संक्रमण दर 0.24 फीसदी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संक्रमण की वजह से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,898 हो गई।

शनिवार को सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि दिल्ली में कोविड-19 के 152 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 0.24 फीसदी है। यहां संक्रमण दर में मामूली कमी आई है क्योंकि शुक्रवार को यह दर 0.26 फीसदी थी।

बुलेटिन में बताया गया कि ताजा मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,755 हो गई। शहर में अब 1,025 लोगों का उपचार चल रहा है। बुलेटिन में बताया गया कि शहर में 430 लोग गृह-पृथकवास में हैं।

दिल्ली में बुधवार को संक्रमण की वजह से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई थी। यह फरवरी में तीसरा दिन था जब संक्रमण से किसी भी मरीज की जान नहीं गई। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए थे, जो कि पिछले नौ महीनों में सबसे कम है।