A
Hindi News दिल्ली Delhi coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 5,482 नए मामले आए, 98 और मरीजों की मौत

Delhi coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में 5,482 नए मामले आए, 98 और मरीजों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार (27 नवंबर) को कोरोना के बीते 24 घंटे में 5,482 नए मामले सामने आए तथा 98 और लोगों की मौत हुई है।

Delhi coronavirus cases death toll latest Update news- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi coronavirus cases death toll latest Update news

नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार (27 नवंबर) को कोरोना के बीते 24 घंटे में 5,482 नए मामले सामने आए तथा 98 और लोगों की मौत हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 5,56,744 हो गए हैं जिसमें 5,09,654 रिकवरी, 38,181 सक्रिय मामले (एक्टिव केस) और 8,909 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी दर 8.51 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है। पिछले 24 घंट में दिल्ली में 5937 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 64455 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें 5482 लोग संक्रमित पाए गए। 

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 23134 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि बाकी के मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 5156 हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण के असर से कोरोना का कहर और भी बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज 64 हजार 455 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई। इसमें से 28 हजार 100 नमूने आरटीपीसीआर/ट्रूनैट/सीबीनैट के माध्यम से जांचे गए जबकि 36 हजार 355 कोरोना सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन माध्यम से की गई। राजधानी दिल्ली में अभी तक 61 लाख 04 हजार 158 कोविड-19 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।