नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोन मरीजों की संख्या 107051 पहुंच गई है। यहां बीते 24 घंटे में 2187 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 45 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 3258 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4027 कोरोना मरीज समेत ठीक होने वाले कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 82,226 पहुंच गया है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, दिल्ली में 9,719 RT-PCR टेस्ट और 12,570 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। अब तक राजधानी में कुल 7,24,148 टेस्ट किए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 45 मौतें हुई हैं। 23 जून को, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के सर्वाधिक 3,947 मामले आए थे। गुरुवार (9 जुलाई) के बुलेटिन में कहा गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,258 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,07,051 हो गई है।