नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 85 नए मामले आए और 1 मरीज की मौत हुई। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 0.12 फीसदी दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मतुाबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए हैं, 83 रिकवरी हुईं और कोरोना से 1 मौत हुई। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 14,36,350 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,10,714 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से मौत की बात करें तो अबतक कुल 25,054 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना के अभी 582 सक्रिय मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मामले भी 600 के करीब पहुंच गए हैं। दिल्ली में अभी कोरोना के 582 सक्रिय मामले (एक्टिव केस) हैं। दिल्ली में फिलहाल 172 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 521 कोरोना मरीजों का हॉस्पिल में इलाज किया जा रहा है जबकि 04 मरीजों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
जानिए दिल्ली में वैक्सीनेशन का हाल
दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 83049 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 20179 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 62870 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। राजधानी में अब तक कुल 10032817 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7367665 को वैक्सीन की पहली डोज और 2665152 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।
Image Source : Twitterdelhi coronavirus cases today
दिल्ली में 24 घंटे में कुल 72447 टेस्ट किए गए
दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 72447 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 50319 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए जबकि 22128 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। दिल्ली सरकार अबतक कुल मिलाकर 23738684 टेस्ट करा चुकी है। वहीं दिल्ली में अभी केंटनमेंट जोन की संख्या 292 है।