नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1604 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर आज 2.87 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि शनिवार को आये नये मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1842523 हो गई है।
एक ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में महामारी से 17 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25969 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। इसमें कहा गया है कि 13 जनवरी को राजधानी में 28867 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत के करीब थी जो कम होकर आज 2.87 पर पहुंच गई।
इस बीच डीडीएमए ने शुक्रवार को एक बैठक के बाद राजधानी में कोविड मामलों की संख्या में कमी को देखते हुये सात फरवरी से उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग और नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय किया। डीडीएमए ने हालांकि कहा कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
(इनपुट- एजेंसी)