A
Hindi News दिल्ली कोविड-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1547 नए मामले आए, 32 और लोगों की मौत

कोविड-19: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1547 नए मामले आए, 32 और लोगों की मौत

दिल्ली में बुधवार (16 दिसंबर) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 6,11,994 हो गए। 

Delhi Corona News Updates 16 December 2020- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Corona News Updates 16 December 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार (16 दिसंबर) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 6,11,994 हो गए। यहां मामलों की दर 1.96 प्रतिशत है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 10,147 हो गई।

वहीं उपचाराधीन मामले घटकर 13,261 हो गए जो कल यानी मंगलवार को 14,480 थे। यह लगातार दूसरा दिन है जब मामले दो प्रतिशत से कम रहे। गौरतलब है कि तीन दिसंबर से सात दिसंबर तक मामले घट कर क्रमश:4.96 प्रतिशत, 4.78, 4.2, 3.68 और 3.15 प्रतिशत रहे। लेकिल आठ दिसंबर को ये बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गए, नौ दिसंबर को फिर इनमें कमी आई और मामले 3.42 प्रतिशत और 10दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 79,042 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,547 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अनुसार संक्रमण के मामले बढ़कर 6,11,994 हो गए हैं।