A
Hindi News दिल्ली Delhi Corona News : दिल्ली में कोरोना को लेकर पाबंदियां बढ़ीं, मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना

Delhi Corona News : दिल्ली में कोरोना को लेकर पाबंदियां बढ़ीं, मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना

Delhi Corona News : दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा

Covid cases in Delhi- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Covid cases in Delhi

Highlights

  • कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने बढ़ाई सख्ती
  • 2,146 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
  • मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना

Delhi Corona News : राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार ने एक बार फिर सख्ती बढ़ा दी है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। राजधानी में बुधवार को कोरोना के 2146 नए मामले सामने आए थे। यहां संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है।  दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।इस आदेश के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा।

कोरोना के 2,146 नए मामले, आठ मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 17.83 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई । राष्ट्रीय राजधानी में 180 दिन के बाद कोविड-19 के कारण इतने मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 13 फरवरी को दिल्ली में कोविड-19 के कारण 12 मरीजों की मौत हुई थी। 

कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 26,351 हुई

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 12,036 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी जिनमें 2,146 मामले पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,75,540 हो गई। वहीं, आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,351 हो गयी। दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 8,205 है। दिल्ली में 5,549 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9,405 बिस्तरों में से 536 बिस्तरों पर मरीज हैं।

देश में 16,299 नए मामले सामने आए

 देश में एक दिन में कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,879 हो गई। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,25,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.28 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4. 94 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.90 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,35,55,041 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।