A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में सामने आए 3194 नए मामले, एक मरीज की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुई 4.59 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना का कहर: बीते 24 घंटे में सामने आए 3194 नए मामले, एक मरीज की मौत, पॉजिटिविटी रेट हुई 4.59 प्रतिशत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोटक रूप देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में 3194 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है।

दिल्ली में 3194 नए कोरोना मामलों की पुष्टि- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में 3194 नए कोरोना मामलों की पुष्टि

Highlights

  • बीते 24 घंटे में 3 हजार 194 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है
  • इस दौरान 1, 156 मरीज ठीक भी हुए हैं
  • दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.59 प्रतिशत पहुंच गई है

देशभर में कोरोना कहर मचा रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3 हजार 194 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 1, 156 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके बाद पॉजिटिविटी रेट 4.59 प्रतिशत पहुंच गई है। अभी दिल्ली में 8 हजार 297 एक्टिव केस हैं। अब तक 14 लाख 20 हजार 615 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 24 घंटे में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। दिल्ली में इस दौरान 69 हजार 650 टेस्ट किए गए थे।

दिल्ली में 307 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 59 हजार 897 RT-PCR टेस्ट किए गए हैं। वहीं, 9 हजार 753 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 83 हजार 867 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे की चेतावनी भी दी। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि लोगों को बढ़ते मामले से घबरामने की फिलहाल कोई जरूरत नहीं है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अभी, दिल्ली में 6 हजार 360 एक्टिव केस हैं। आज 3,100 नए केस सामने आ सकते हैं। अभी तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 82 ऑक्सीजन बेड्स भरे हुए हैं।'

सीएम केजरीवाल ने कहा था, 'दिल्ली के पास 37 हजार बेड्स हैं। अभी तक जो भी केस सामने आ रहे हैं उनमें बहुत कम लक्षण हैं या बिल्कुल भी लक्षण नहीं है। 27 मार्च 2021 तक दिल्ली में कोरोना के 6 हजार 600 एक्टिव केस थे और 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे। जबकि अभी मामले तेजी से बढ़ने के बाद भी केवल 5 मरीज ही वेंटिलेटर पर हैं।' 

घबराने की जरूरत नहीं- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अंडर ट्रीटमेंट मामलों की संख्या 29 दिसंबर, 2021 को करीब 2,000 रहने के बाद एक जनवरी को करीब 6,000 हो गई, लेकिन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या इस दौरान घटी। 29 दिसंबर, 2021 को 262 बिस्तरों पर लोग भर्ती थे लेकिन एक जनवरी को यह संख्या महज 247 थी।'

बता दें, दिल्ली में शनिवार को 2716 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई थी। जबकि दिनभर में 74 हजार 662 टेस्ट किए गए थे। दिल्ली में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी। ऐसे में लगातार बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार एक बार फिर एक्शन में नज़र आ रही है। कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए दिल्ली में जिम, स्पा को तुरंत बंद करने का फैसला किया गया था।