A
Hindi News दिल्ली कोविड-19: दिल्ली में 563 कंटेनमेंट जोन, 24 घंटे में 105 इलाके सील, 45 की मौत

कोविड-19: दिल्ली में 563 कंटेनमेंट जोन, 24 घंटे में 105 इलाके सील, 45 की मौत

बीते 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली में फिलहाल 563 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है।

Delhi containment zones latest update news till 9 July- India TV Hindi Image Source : AP Delhi containment zones latest update news till 9 July । 

नई दिल्ली। बीते 24 घंटे के अंदर ही दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। दिल्ली में फिलहाल 563 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं। इन कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है। यहां किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित है। इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हुई है।

कंटेनमेंट जोन वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं। इन इलाकों से कोरोना का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में भी फैलने का खतरा होता है इसलिए ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में अब 563 कोरोना हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। बुधवार (8 जुलाई) तक इनकी संख्या 458 थी।

दिल्ली सरकार ने गुरुवार (9 जुलाई) को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3258 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 2187 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 7 हजार कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं।"

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 82,226 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में 21,567 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 12,543 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

दिल्ली सरकार ने कहा, "दिल्ली में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है। बावजूद इसके अभी भी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन कई व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है। दिल्ली में कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर एक महीना पहले तक 38 फीसदी थी। अब 75 फीसदी कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।" (इनपुट- IANS)