A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में लगभग 50 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में लगभग 50 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 फीसदी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। 

Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Arvind Kejriwal, Delhi Chief Minister 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना टीकाकरण को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी। दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीके लगाने की संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई और महानगर में पात्र आबादी के 50 फीसदी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज तक एक करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन लग चुकी हैं। ये एक करोड़ वैक्सीन 74 लाख लोगों को लगी हैं, 26 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हैं और बाकी लोगों को वैक्सीन की एक डोज़ लगी है। दिल्ली में लगभग 50 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक 74 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, इनमें से 26 लाख लोगों को दोनों खुराक लग चुकी हैं। दिल्ली में टीकाकरण के लिए योग्य 1.5 करोड़ लोगों में से 50 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक लग चुकी है

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई कि महानगर में और टीके जल्द उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की आबादी करीब दो करोड़ है और उनमें से डेढ़ करोड़ लोग कोविड-19 का टीका लगवाने के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘डेढ़ करोड़ पात्र आबादी में से 74 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसलिए 50 फीसदी लोगों को कम से कम एक खुराक टीका दिया जा चुका है। इन 74 लाख लोगों में से 26 लाख को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।’’ 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में लगाए गए खुराक की संख्या आज एक करोड़ से अधिक हो गई।’’ एक करोड़ से अधिक खुराक लगाने के लिए चिकित्साकर्मियों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि टीके की काफी किल्लत थी जिस कारण टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया जा सका। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास रोजाना तीन लाख टीका लगाने की क्षमता थी। लेकिन टीके की कमी के कारण प्रतिदिन 50 हजार से 80 हजार लोगों को टीका लगाया गया।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के नियमित संपर्क में है और उम्मीद जताई कि देश के अन्य हिस्सों के साथ यहां भी पर्याप्त संख्या में टीके उपलब्ध होंगे।