दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उनके घर पर हुए हमले पर आज पहली बार प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा, अगर बीजेपी जैसी देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी, तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वो इम्पोर्टेन्ट नहीं है। देश के लिए जान भी हाजिर है। हम सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। हमने 75 साल झगड़े में बरबाद कर दिए।
गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ था। इस हमले में सीएम आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया गया। आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोपा बीजेपी युवा मोर्चा पर लगाया था।
दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर पर कथित हमला करने के आरोप में अभी तक आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को अभी अन्य आरोपियों की तलाश है। इसके लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है। वहीं इस हमले से नाराज आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले का जांच के लिए एक एसआईटी के गठन की मांग की है। दायर याचिका में मांग की गई है कि एसआईटी की गठन किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले की जांच शुरू की जाए जिससे कि सबूतों से छेड़छाड़ ना हो सके।