A
Hindi News दिल्ली घर पर हमले को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, गुंडागर्दी से युवाओं में गलत संदेश जाएगा

घर पर हमले को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, गुंडागर्दी से युवाओं में गलत संदेश जाएगा

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ था। इस हमले में सीएम आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया गया।

Delhi CM Arvind Kejriwal - India TV Hindi Image Source : ANI Delhi CM Arvind Kejriwal 

Highlights

  • बुधवार को अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ था हमला
  • पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को किया गिरफ्तार
  • AAP ने मामले की जांच के लिए SIT की मांग की

दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उनके घर पर हुए हमले पर आज पहली बार प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा, अगर बीजेपी जैसी देश की बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करेगी, तो युवाओं में गलत संदेश जाएगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वो इम्पोर्टेन्ट नहीं है। देश के लिए जान भी हाजिर है। हम सभी को मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। हमने 75 साल झगड़े में बरबाद कर दिए। 

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ था। इस हमले में सीएम आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया गया। आम आदमी पार्टी ने इस हमले का आरोपा बीजेपी युवा मोर्चा पर लगाया था। 

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर पर कथित हमला करने के आरोप में अभी तक आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को अभी अन्य आरोपियों की तलाश है। इसके लिए पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया है। वहीं इस हमले से नाराज आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले का जांच के लिए एक एसआईटी के गठन की मांग की है। दायर याचिका में मांग की गई है कि एसआईटी की गठन किसी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होनी चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द इस मामले की जांच शुरू की जाए जिससे कि सबूतों से छेड़छाड़ ना हो सके।