नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के व्यस्तम आईटीओ चौराहे पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई हैं। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है वह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की बिल्डिंग है। यह बिल्डिंग शहर के व्यस्तम आईटीओ चौराहे के पास है। जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आग लगी है। दमकल की गाड़ियां पिछले आधे घंटे से आग पर काबू पाने में जुटीं हैं। फिलहाल इमारत से धुएं की लपटें उठ रही हैं।
दमकलकर्मियों ने बिल्डिंग में फंसे एक सिक्यूरिटी गार्ड को सुरक्षित बाहर निकल लिया है। आईटीओ चौराहे के पास की बिल्डिंगों में सरकारी और निजी दफ्तर हैं जिनमें सुबह से लोग पहुंचने लगते हैं। हालांकि जिस वक्त आग लगी उस वक्त दफ्तर का समय नहीं हुआ था और ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं थी। इस घटना में जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।