A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: छठ पूजा की तैयारी के दौरान यमुना नदी में सड़ी-गली हालत में तैरता मिला शव

दिल्ली: छठ पूजा की तैयारी के दौरान यमुना नदी में सड़ी-गली हालत में तैरता मिला शव

गुरुवार सुबह कालंदी कुंज पुल के नीचे ओखला बैराज में शव के बारे में सूचना मिली। शव के गले में और कलाई पर रुद्राक्ष की माला थी। बाद में उसकी पहचान तेलंगाना के करीमनगर निवासी चोकला श्रीनिवास के रूप में हुई।

yamuna river- India TV Hindi Image Source : PTI यमुना नदी

दिल्ली के शाहीन बाग में यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की तैयारी के दौरान सड़ी-गली हालत में एक शव तैरता मिला। घाट बनाने और पर्व की तैयारी में लगे स्थानीय निवासियों ने नदी में तैरते शव को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुरुवार सुबह कालंदी कुंज पुल के नीचे ओखला बैराज में शव के बारे में सूचना मिली। शव के गले में और कलाई पर रुद्राक्ष की माला थी।

पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी पहचान तेलंगाना के करीमनगर निवासी चोकला श्रीनिवास के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था, ऐसा लग रहा था कि यह 10-15 दिन पुराना है।

बिहार में 6 लोग डूबे, तीन की मौत

वहीं, बिहार नें छठ पूजा महापर्व के अवसर पर रोहतास के तिलौथू और दिनारा थाना क्षेत्र में सोन नदी में नहाने के क्रम में छह लोग डूब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। हली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र में हुई। यहां पथरा निवासी पिंटू यादव (35 वर्ष), सुखाडी यादव (40 वर्ष), बबलू कुमार (12 वर्ष), और विकास यादव (25 वर्ष) सोन नदी में नहाते समय डूब गए।

दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा में घटी। यहां रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18 वर्ष) और भानस थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22 वर्ष) सोन नदी में डूब गए। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। परिजनों में मातम का माहौल है और पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। इस त्रासदी ने छठ पूजा महापर्व की खुशियों को गमगीन बना दिया है।

यह भी पढ़ें-

रोहतास में छठ महापर्व के दौरान बड़ा हादसा, घाट पर नहाते समय 6 लोग डूबे, तीन की मौत