A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में रात 10 बजे तक खुलेंगे बार, सरकार ने 28 जून तक Covid Lockdown की छूट बढ़ाई

दिल्ली में रात 10 बजे तक खुलेंगे बार, सरकार ने 28 जून तक Covid Lockdown की छूट बढ़ाई

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार सोमवार से दिल्ली में बार खुल सकेंगे और उनके खुलने का समय दिन में 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक होगा। इसके अलावा रेस्टोरेंट को भी 2 घंटे की छूट दी गई है और उनके खुलने के समय को भी रात 10 बजे तक कर दिया गया है

<p>दिल्ली सरकार ने...- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली सरकार ने अनलॉक की छूट को 28 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार आती कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूट को एक हफ्ते तक बढ़ाने का फैसला किया है और साथ में सोमवार से बार तथा पार्क खोलने की अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा रेस्टोरेंट्स को खोले जाने की अवधि को भी 2 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। सोमवार को इस संबंध में दिल्ली सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार सोमवार से दिल्ली में बार खुल सकेंगे और उनके खुलने का समय दिन में 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक होगा। इसके अलावा रेस्टोरेंट को भी 2 घंटे की छूट दी गई है और उनके खुलने के समय को भी रात 10 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि रेस्टोरेंट और बार में 50 प्रतिशत क्षमता से ज्यादा लोगों के बैठने की मनाही रहेगी। 

हालांकि कुछ ढील के बाद अभी भी दिल्ली में कई चीजों के लिए मनाही है
  1. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग तथा शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होती रहेगी
  2. सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन और सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक बरकरार है
  3. स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बंद रहेंगे, सिर्फ ट्रेनिंग के लिए ही खिलाड़ी जा सकेंगे
  4. बेंक्वेट हॉल, सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पा, जिम और योगा संस्थान भी फिलहाल बंद रहेंगे