Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस मॉनसून सत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार विधायकों का वेतन बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश करेगी। विधानसभा (Delhi Assembly) द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली की आप सरकार तीनों सशस्त्र बलों में जवानों की भर्ती के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ भी प्रस्ताव ला सकती है।
वेतन में बढ़ोतरी का विधेयक होगा पेश
दिल्ली विधानसभा के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के कामकाज की सूची के अनुसार आप सरकार के कानून, न्याय और कानूनी मामलों के मंत्री कैलाश गहलोत मंत्रियों, विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य सचेतक के वेतन में बढ़ोतरी का विधेयक पेश करेंगे। दिल्ली में एक विधायक को वर्तमान में वेतन और भत्ते के रूप में प्रति माह 54,000 रुपये मिलते हैं, जिसे बढ़ा कर 90,000 रुपये किये जाने की संभावना है।
विधानसभा सत्र के दौरान कोरोना नियमों की सख्ती
दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के बुलेटिन के मुताबिक, विधानसभा का सत्र (Monsoon Session) चार जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। दिल्ली में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के कारण विधानसभा सत्र के दौरान सभी विधायकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बुलेटिन के अनुसार सभी विधायकों को सत्र में शामिल होने से पहले कोविड टीके की दोनों खुराक लगवाने का प्रमाणपत्र दिखाना होगा या कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।
अग्निपथ योजना के खिलाफ पेश किया जा सकता है प्रस्ताव
दिल्ली सरकार आगामी विधानसभा सत्र के दौरान केंद्र की अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गुरुवार को विवादास्पद योजना के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था। केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को घोषित की गई इस योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। सूत्रों ने कहा, ''दिल्ली विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव लाए जाने और उसपर चर्चा होने की संभावना है।''