A
Hindi News दिल्ली 'आतिशी ने आज तक दिल्ली के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी', कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा ने जमकर साधा निशाना

'आतिशी ने आज तक दिल्ली के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी', कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा ने जमकर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बीच कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर जमकर निशाना साधा है।

Alka Lamba- India TV Hindi Image Source : PTI अल्का लांबा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लांबा ने सीएम आतिशी पर जमकर निशाना साधा है। अल्का ने कहा, 'मेरा सीधा सीधा मुकाबला दिल्ली की अस्थाई सीएम आतिशी से है। पूरे चुनाव प्रचार में उनकी कोई तस्वीर नहीं है। सीएम होने के बावजूद और महिला नेता होने के बावजूद ऐसा है। आतिशी ने आज तक दिल्ली के लिए कोई लड़ाई नहीं लड़ी। दिल्ली में हवा जहरीली है। यमुना का पानी जहरीला है। ये हमारे मुद्दे हैं।

बीजेपी की B टीम होने के आरोप पर क्या कहा?

अल्का लांबा ने बीजेपी की बी टीम होने के आरोप पर कहा, 'ये आज हमें B टीम कह रहे हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा में पदयात्रा करके बीजेपी की सीट कम करी थीं। लोकसभा में इनके साथ गठबंधन गलती थी। दिल्ली में हम इनकी वज़ह से हारे। इसलिए हमने हरियाणा में गठबंधन नहीं किया।'

मोहन भागवत के बयान पर क्या बोलीं अल्का?

अल्का लांबा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी टिप्पणी की। अल्का ने कहा कि अगर वो कह रहे हैं कि आजादी राम मंदिर बनने के दिन मिली तो 1947 से पहले जितने शहीदों ने आजादी की लड़ाई लड़ी, ये उनका अपमान है।

सीएम आतिशी ने दाखिल किया नामांकन

गौरतलब है कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वह दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इसी सीट से पिछली बार भी उन्होंने जीत हासिल की थी। इस सीट पर उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की उम्मीदवार अल्का लांबा से है।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, 'आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मैंने कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन फॉर्म भर दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पिछले 5 सालों में जिस तरह मुझे कालकाजी के लोगों से प्यार मिला है। उसी तरह आने वाले चुनाव में भी मुझे कालकाजी की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।' (इनपुट: अनामिका गौड़)