A
Hindi News दिल्ली Delhi Assembly Election 2025: 'EC की नाक के नीचे वोटों का खेल किया जा रहा है', नई दिल्ली सीट पर वोटर लिस्ट को लेकर AAP का बड़ा दावा

Delhi Assembly Election 2025: 'EC की नाक के नीचे वोटों का खेल किया जा रहा है', नई दिल्ली सीट पर वोटर लिस्ट को लेकर AAP का बड़ा दावा

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच नई दिल्ली सीट की वोटर लिस्ट को लेकर विवाद बढ़ गया है। AAP ने बीजेपी पर चुनावी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

Delhi Assembly Election, AAP, BJP, New Delhi Seat Voter List- India TV Hindi Image Source : X.COM/AAMAADMIPARTY AAP सांसद संजय सिंह।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं। सूबे की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी चुनावी फ्रॉड करके चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबले के लिए पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी लगातार प्रवेश वर्मा को घेरने की कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप

AAP सांसद संजय सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा के पते पर 37 वोट जोड़ने के आवेदन दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के एड्रेस पर भी 26 वोट जोड़ने के एप्लीकेशन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह बीजेपी के कई सांसदों के एड्रेस पर कई वोटरों को जोड़ने का आवेदन दिया गया है। AAP इसे लेकर सवाल उठा रही है और कह रही है कि यहां गलत तरीके से वोटरों को जोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि नई दिल्ली सीट पर पिछले 15 दिनों में करीब 5500 वोटरों के नाम काटने और 13 हजार नए वोटरों के नाम को जोड़ने का आवेदन दिया गया है।

आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत वोटरों के नाम काटने और जोड़ने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। वहीं, इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘दिल्ली किसकी’ में इस तरह के आरोपों पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था, 'नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार करीब 20 हजार नए वोटर हैं। पिछली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 1 लाख 46 हजार वोट थे। इस बार इस सीट पर 1 लाख 9 हजार वोट हैं। पिछले 5 साल में नई दिल्ली सीट पर 60 हजार वोट कटे हैं। वोट कटने या जुड़ने के लिए प्रूफ चाहिए होता है।’ उन्होंने यह भी कहा था कि नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को अपनी हार नजर आ रही है।