दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। दिल्ली में एक चरण में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच इंडिया टीवी के स्पेशल कॉनक्लेव 'दिल्ली किसकी' में शामिल होने पहुंचे भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला। शहजाद पूनावाला ने इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और अरविंद केजरीवाल पर खूब निशाना साधा। साथ ही उन्होंने दिल्ली में भाजपा की जीत का भी दावा किया। वहीं इसी दौरान आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता इस कॉनक्लेव में शामिल होने पहुंचीं। इस दौरान दोनों ही दलों के प्रवक्ताओं के बीच जोरदार बहस देखने को मिला।
क्या बोले शहजाद पूनावाला
इस दौरान शहजाद पूनावाला ने कहा कि रोहिंग्याओं को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी के द्वारा गाली दी गई। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि बिहार के लोग आते हैं और 5 लाख का इलाज करा के चले जाते हैं। वहीं डीएमके पार्टी के लोग बिहार यूपी के लोगों के लिए कहते हैं कि ये पानीपुरी बेचने वाले लोग हैं तो आम आदमी पार्टी डीएमके के साथ इंडी गठबंधन में क्या कर रही थी। उन्होंने इस दौरान पटपड़गंज से उम्मीदवार अवध ओझा के वीडियो को दिखाते हुए कहा कि अवध ओझा ने कहा कि यूपी बिहार के लोग खैनी-पान खाते बनाते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी बिहार के लोगों ने दिल्ली के बसाने का काम किया है। यूपी बिहार के लोग जब उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं तो इन्होंने यूपी बिहार के लोगों को गालियां बकना शुरू कर दिया।
क्या बोलीं रीना गुप्ता
वहीं आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि चिल्लाने या गाली गलौच करने से जमीनी हकीकत नहीं बदलती। इन लोगों ने पूर्वांचली भाई-बहनों का अपमान किया है। यूपी के पूर्वांचल के भाई बहनों के नाम ये कटवाना चाह रहे हैं। ये कहते हैं कि वो रोहिंग्या हैं। यूपी और पूर्वांचलियों का किसी ने अपमान किया है तो भाजपा ने किया है। इनके मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि रोहिंग्याओं को हम दिल्ली में फ्लैट देंगे और सुरक्षा मुहैया कराएंगे। अरविंद केजरीवाल सच्चे और इमानदार हैं। उन्होंने कहा कि मैं यमुना जी की सफाई नहीं कर पाया, लेकिन मोदी जी गंगा मईया की सफाई क्यों नहीं कर पाए। रीना गुप्ता ने आगे कहा कि नमामी गंगे प्रोजेक्ट में घोटाला किया गया है। बिहार में इनकी सरकार ने बोला कि गंगा मईया का पानी इतना दूषित हो गया है कि 80 फीसदी पानी का सैंपल जो चेक किया गया वो पानी स्नान करने लायक नहीं है।