A
Hindi News दिल्ली दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर फिर जीतेगी AAP? या BJP का लहराएगा परचम; जानें समीकरण

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर फिर जीतेगी AAP? या BJP का लहराएगा परचम; जानें समीकरण

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर रोमांचक चुनाव होने वाला है। इस सीट पर किसी भी प्रत्याशी ने लगातार जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या आम आदमी पार्टी दोबारा इस सीट पर जीत दर्ज करती है या बीजेपी इस सीट पर अपना परचम लहराएगी?

राजौरी गार्डन सीट का राजनीतिक समीकरण।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV राजौरी गार्डन सीट का राजनीतिक समीकरण।

दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और विभिन्न सियासी दलों ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। सूबे में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए 05 फरवरी 2025 को मतदान होना है। सभी 70 सीटों के लिए वोटों की गिनती 08 फरवरी 2025 को की जाएगी। दिल्ली की इन 70 सीटों में से जिस एक सीट पर सभी की नजर है वह है राजौरी गार्डन सीट। इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक धनवती चंदेला को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा को जबकि कांग्रेस पार्टी ने धर्मपाल चंदेला को टिकट दिया है।  

क्या है राजौरी गार्डन का सियासी समीकरण?

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है। यह सीट 2002 में गठित भारत के परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में अस्तित्व में आई। साल 2008 के बाद से अभी तक इस सीट पर हुए चुनावों पर गौर करेंगे तो हम देखते हैं कि यहां पर किसी भी प्रत्याशी ने अभी तक लगातार दो बार जीत दर्ज नहीं की है। मनजिंदर सिंह सिरसा इस सीट से दो बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन वह भी लगातार नहीं जीते हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा 2013 में शिरोमणि अकाली दल से और 2017 में भाजपा से चुनाव जीते हैं। 

कैसा रहा है पिछला चुनावी इतिहास?

साल 2008 के बाद से ही इस सीट पर किसी प्रत्याशी ने लगातार जीत हासिल नहीं की है। राजौरी गार्डन सीट की बात करें तो इस सीट पर 2008 में कांग्रेस से दयानंद चंदेला ने जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2013 में शिरोमणि अकाली दल से मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से जरनैल सिंह इस सीट से जीते। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा को 10036 मतों से पराजित किया था। हालांकि 2017 के उपचुनाव में बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने यहां से जीत दर्ज की। वहीं 2020 में आम आदमी पार्टी की धनवंती चंदेला ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली। हालांकि, अब 2025 के चुनावों में धनवंती चंदेला का मुकाबला मनजिंदर सिंह ने माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस के धर्मपाल चंदेला भी आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली विधानसभा चुनाव: पटपड़गंज में AAP के अवध ओझा के लिए बीजेपी और कांग्रेस बड़ी चुनौती, जानें समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव: मटिया महल में क्या हैं सियासी समीकरण, किसके सिर पर सजेगा जीत का सेहरा?