Greater Kailash Assembly Election: क्या इस बार ढहेगा सौरभ भारद्वाज का किला? लगा चुके हैं हैट्रिक
दिल्ली के पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर चौथी बार जीत हासिल करने के लिए सौरभ भारद्वाज चुनावी मैदान में हैं। उनका मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों से रहेगा।
Greater Kailash Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है। सभी सियासी पार्टियां चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 05 फरवरी को मतदान होगा। इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में उन हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो उसमें ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र भी शुमार है। यहां से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंत्री सौरभ भारद्वाज को ही चुनावी मैदान में उतारा है।
देश की राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाकों में शुमार ग्रेटर कैलाश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जनरल कैटेगरी की विधानसभा सीट है और यह नई दिल्ली में स्थित है। यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर 2013 से आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा है। पार्टी ने एक बार फिर सौरभ भारद्वाज को ही चुनावी मैदान में उतारा है। ग्रेटर कैलाश से कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।
क्या रहे पिछले चुनाव के नतीजे?
नई दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आने वाली ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर 7 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की थी, लेकिन मुख्य मुकाबला सौरभ भारद्वाज और बीजेपी की शिखा राय के बीच रहा। सौरभ भारद्वाज ने 16,809 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। सौरभ भारद्वाज को 60,372 वोट मिले, जबकि शिखा राय को 43,563 वोट प्राप्त कुए। वहीं, कांग्रेस को महज 3339 वोट मिले। यहां पर NOTA चौथे स्थान पर रहा।
ग्रेटर कैलाश सीट के सियासी समीकरण
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई। यहां पर पहले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की। पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय कुमार मल्होत्रा ने 11 हजार से अधिक मतों के साथ जीत हासिल की थी। हालांकि, 2013 के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के सियासी सफर का आगाज हुआ और यहां का समीकरण बदल गया। इस चुनाव में बीजेपी ने विजय कुमार मल्होत्रा के बेटे अजय कुमार मल्होत्रा को मैदान में उतारा था। उनके सामने आम आदमी पार्टी की ओर से सौरभ भारद्वाज थे। भारद्वाज ने 13,092 मतों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की। 2015 में भी भारद्वाज ने जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के राकेश कुमार गुलैया को हराया था।