नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रवेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने इस दौरान आम आदमी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह चुनाव दिल्ली को बदलने का चुनाव है, दिल्ली में सत्ता बदलने का चुनाव है। 11 साल में केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है। एनडीएमसी की 150 मीटिंग में कर्मचारियों का कोई मुद्दा नहीं उठाया , सिर्फ 15 मीटिंग में ही वह शामिल हुए। अब केजरीवाल को मौका नहीं जेल मिलेगी। केजरीवाल जमानत पर बाहर हैं। वह तिहाड़ जेल से छूटा हुआ है।'
प्रवेश वर्मा ने आप पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल पूछता है कि भाजपा का दूल्हा कौन है। दिल्ली हमारी मां और केजरीवाल खुद को दूल्हा बोलता है। जब चुनाव आता है तो मंदिर के पुजारी याद आते हैं। कोरोना में लोग मर रहे थे, तब केजरीवाल अपना शीशमहल बनवा रहे थे।' वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी ने लिखा, 'क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? एकतरफ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।'
जूते बांटने पर आप ने जताई आपत्ति, डीईओ ने शुरू की कार्रवाई
आम आदमी ने आगे लिखा, 'खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है।' बता दें कि जो वीडियो आम आदमी पार्टी ने शेयर किया है, उसमें प्रवेश वर्मा लोगों को जूते बांटते हुए दिख रहे हैं। इस मामले पर अब जिला निर्वाचन अधिकारी (नई दिल्ली) के कार्यालय ने कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा द्वारा जूते बांटने पर आपत्ति जताई थी और प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की, जिसके बाद डीईओ ने एक्शन शुरू कर दिया है