नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं, अभी हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व AAP विधायक धर्मपाल लकड़ा को मुंडका से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
अमानतुल्ला खान के खिलाफ अरीबा खान को टिकट
कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल ओखला सीट से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी अरीबा खान क़ो अपना उम्मीदवार बनाया है। अरीबा खान अभी शाहीन बाग से पार्षद हैं। उनके पिता आसिफ मोहम्मद खान दिल्ली की ओखला विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं।
कांग्रेस ने घोषित किए 70 में से 63 उम्मीदवार
कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इस लिस्ट एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था। पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है। कांग्रेस ने गांधी नगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगे राम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
पिछली सूची में इन्हें मिला था टिकट
पिछली सूची में अलका लांबा को दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। अन्य उम्मीदवारों में अली महंदी मुस्तफाबाद से, अब्दुल रहमान सीलमपुर से, रोहित चौधरी नांगलोई जाट से और प्रवीण जैन शालीमार बाग से चुनाव लड़ेंगे। नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवानी सिंघल, सुल्तानपुर माजरा (एससी) से जय किशन, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, तिलक नगर से पीएस बावा, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, कस्तूबा से अभिषेक दत्त को मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को भी मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।