दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन में केजरीवाल ने अपनी संपत्तियों का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि पूर्व सीएम केजरीवाल कितने अमीर हैं।
कितनी है आय और संपत्ति?
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए कुल 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। केजरीवाल ने बताया है कि उनके पास 1.7 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके साथ ही हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल की संपत्ति में 2.96 लाख रुपये की बैंक बचत और 50,000 रुपये नकद शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में केजरीवाल की आय 7.21 लाख रुपये थी। हलफनामे के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के पास खुद की कोई कार या घर नहीं है।
सुनीता केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति?
केजरीवाल की ओर से पेश किए गए हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास कुल 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें से एक करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। सुनीता केजरीवाल के पास 25 लाख रुपये का 320 ग्राम सोना, 92,000 रुपये की एक किलो चांदी है। वहीं, सुनीता के पास गुरुग्राम में एक मकान और पांच सीट वाली एक छोटी कार भी है।
दोनों की मिलाकर कितनी संपत्ति?
केजरीवाल की ओर से दिए गए हलफनामे के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल के पास मिलाकर कुल 4.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बता दें कि इससे पहले साल 2020 में केजरीवाल ने जो हलफनामा दाखिल किया था, तब उन्होंने अपने पास 3.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। वर्ष 2015 के चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये बताई थी। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट