A
Hindi News दिल्ली दिल्ली हवाई अड्डे पर घना कोहरा, 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी, एयरपोर्ट जानें से पहले चेक करें डिटेल्स

दिल्ली हवाई अड्डे पर घना कोहरा, 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी, एयरपोर्ट जानें से पहले चेक करें डिटेल्स

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कड़ाके की ठंड का सामना कर रही है। ऐसे में घना कोहरा भी चारों तरफ पसरा हुआ है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 100 उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा है।

Delhi airport Facing Dense fog more than 100 flights delayed check details before going to the airpo- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 उड़ानों के परिचालन में देरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के अलावा दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। इस कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई पड़ रहे हैं। बता दें कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर पूरे उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। इस कारण कई राज्यों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसका असर वाहन, हवाई जहाज की उड़ानों और भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी असर पड़ रहा है। इस कारण दिल्ली से उड़ने वाले 100 से अधिक उड़ानों में देरी देखने को मिली है। दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को घने कोहरे के कारण 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। 

इंडिगो ने दिया बयान

विमानन कंपनी इंडिगो ने सुबह 5.04 बजे सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंडिगों ने यात्रियों से अपील कि कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करें। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सुबह 5.52 मिनट पर एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, ‘‘घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है। हालांकि, सीएटी-III अनुपालन उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे से आगमन और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।’’ सीएटी III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन की अनुमति देता है।

100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

उड़ानों की स्थिति की जानकारी देने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडारडॉटकॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई है। डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ानों की नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें। इंडिगो ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम सलाह देते हैं कि आप हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें, क्योंकि दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है।" बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिदिन लगभग 1300 उड़ानों का परिचालन किया जाता है।

(इनपुट-भाषा)