Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की हवा प्रदूषित बनी हुई है। वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को नहीं मिल रही है। यहां की हवा 'बहुत खराब' की श्रेणी में बना हुआ है। गरुवार को भी यहां के हालात जैसे का तैसा बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों का एक्यूआई 400 से अधिक है। यानी यह एक्यूआई के गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। वहीं आगामी 2-3 दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को एक्यूआई 450 तक दर्ज किया गया है। बता दें कि बुधवार को एक्यूआई 395 दर्ज किया गया था। बता दें कि यहां सबसे अधिक एक्यूआई बवाना 450 दर्ज किया गया है। वहीं जहांगीरपुरी में 439 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
कहां कितना एक्यूआई
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्यूआई बवाना में दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में एक्यूआई 426, आनंद विहार में 407, अशोक विहार में 420, बवाना में 450, द्वारका में 400, जहांगीरपुरी में 439, आरके पुरम में 422, वजीरपुर में 443, विवेक विहार में 435 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के मुताबिक 0-50 एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 एक्यूआई 'संतोषजनक', 101-200 एक्यूआई 'मध्यम', 201-300 एक्यूआई 'खराब', 301-400 एक्यूआई 'बहुत खराब', 450 से अधिक एक्यूआई को 'गंभीर श्रेणी' माना जाता है।
गैस चेंबर बन चुकी है दिल्ली
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 400 से अधिक दर्ज किया गया था। यहां गुरुवार को आनंद विहार में एक्यूआई 387, आरके पुरम में 416, पंजाबी बाग में 423, आईटीओ में 344 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। गुरुवार को दिल्ली के अन्य इलाकों जहांगीरपुर में एक्यूआई 426, अलीपुर में 415, बवाना में 443, द्वारका सेक्टर 8 में 409, मुंडका में 424, वजीरपुर में 400, विवेक विहार में 418 और सोनिया विहार में 416 दर्ज किया गया था।