A
Hindi News दिल्ली Delhi Air Pollution: गैस चेंबर से भी बदतर हुई दिल्ली, एक्यूआई 450 के पार, अब करें तो क्या करें?

Delhi Air Pollution: गैस चेंबर से भी बदतर हुई दिल्ली, एक्यूआई 450 के पार, अब करें तो क्या करें?

दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जहरीली बनती जा रही है। इस बीच दिल्ली में ग्रैप 3 को लागू करने का फैसला किया गया है। इस बीच दिल्ली में एक्यूआई 450 को पार कर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

Delhi Air Pollution Delhi is worse than a gas chamber AQI crosses 450 know details- India TV Hindi Image Source : PTI गैस चेंबर से भी बदतर हुई दिल्ली

दिल्ली इन दिनों गैस चेंबर बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी ने भी गुरुवार को कहा था कि दिल्ली गैस चेंबर बनी हुई है। वायनाड की हवा अच्छी है। दिल्ली का एक्यूआई लेवल गुरुवार को 400 पार कर गया। प्रदूषण के स्तर को देखते हुए 15 नवंबर को ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण संबंधित कामों को बंद किया जा सकता है। साथ ही भवन व इमारतों की तोड़फोड़  व निर्माण, खनन से संबंधित गतिविधियों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही स्कूलों को लेकर भी सरकार जल्द ही फैसले ले सकती है और ऑनलाइन माध्यम से क्लास लिए जा सकते हैं। 

कहां कितना एक्यूआई?

दिल्ली के एक्यूआई की अगर बात करें तो दिल्ली के अलीपुर का एक्यूआई 398, आनंद विहार में 441, अशोक विहार में 440, चांदनी चौक में 347, बवाना में 455, मथुरा रोड में 399, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का 446, दिलशाद गार्ड में 407, नरेला में 447, दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में 448, नेहरू नगर में 480, ओखला फेज 2 में 422, द्वारका में 444, पंजाबी बाग में 443, पटपड़गंज में 475, पूरा में 448, आरके पुरम में 477, रोहिणी में 458, आईटीओ में 358, जएलएन स्टेडियम में 444, जहांगीरपुरी में 468, नजफगढ़ में 404, लोधी रोड में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है। 

नजफगढ़ की हवा सबसे खराब

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब की श्रेणी से गंभीर की श्रेणी में चला गया है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ग्रीन वॉर रूम में पर्यावरण वैज्ञानिकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में ग्रेप 3 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश दिए। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में औसत एक्यूआई 404 पहुंच चुका है। यानी दिल्ली की हवा अब 'बेहद गंभीर कैटेगरी' में पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खराब हवा नजफगढ़ की है।