A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में आज हवा सबसे खराब श्रेणी में, इन इलाकों में AQI 400 पार

दिल्ली में आज हवा सबसे खराब श्रेणी में, इन इलाकों में AQI 400 पार

राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आज सोमवार को हवा सबसे खराब श्रेणी में है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।

दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल।- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली में प्रदूषण से बुरा हाल।

देश की राजधानी दिल्ली क्षेत्र में प्रदूषण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। सुबह से कई इलाकों में धुंध देखी जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के आनंद विहार समेत विभिन्न क्षेत्रों में AQI 400 के पार पहुंच चुका जिस कारण लोगों को कई समस्याएं हो रही हैं। आइए जानते हैं दिल्ली के विभिन्न इलाकों का हाल।

दिल्ली का ओवरऑल AQI- 373

  • आनंद विहार 432
  • अशोक विहार 408
  • Alipur 386
  • बवाना 406
  • बुराड़ी 314
  • मथुरा रोड 304 
  • द्वारिका 395
  • IGI एयरपोर्ट 371
  • जहांगीरपुरी  412
  • ITO 350
  • लोधी रोड 346
  • मुंडका 404
  • मंदिर मार्ग 370
  • ओखला 388
  • पटपड़गंज 400
  • पंजाबी बाग 404
  • आर के पुरम 392
  • रोहिणी 406
  • विवेक विहार 418
  • वज़ीरपुर  411
  • नजफगढ़ 370

यहां समझें AQI का गणित

हवा की शुद्धता मापने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी की AQI का प्रयोग किया जाता है। आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाये रहने तथा अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी है। (रिपोर्ट: अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें- पूर्व DSP के घर चाकू लेकर घुसीं, 2 बहनों ने अपार्टमेंट में जमकर मचाया उत्पात, Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान

VIDEO: 13 साल के बच्चे के पेट से निकलीं ऐसी खतरनाक चीजें, देखकर डॉक्टर्स हुए हैरान