A
Hindi News दिल्ली कोविड को लेकर AIIMS ने जारी की नई एडवाइजरी, मास्क पहनने के साथ करना होगा इन नियमों को फॉलो

कोविड को लेकर AIIMS ने जारी की नई एडवाइजरी, मास्क पहनने के साथ करना होगा इन नियमों को फॉलो

दिल्ली एम्स ने अपने कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी जारी है, जिसमें कहा गया है कि मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कार्यस्थल पर कपड़े से फेस कवर करें या सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें।

दिल्ली एम्स- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एम्स

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली एम्स में तीन डाक्टर सहित कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, दिल्ली एम्स ने अपने कर्मचारियों के लिए नई एडवाइजरी जारी है, जिसमें कहा गया है कि मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कार्यस्थल पर कपड़े से फेस कवर करें या सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। 

इन बातों का रखें ख्याल

  • दिल्ली एम्स की एडवाइजरी में कहा गया है कि छींकते और खांसते वक्त अपनी नाक और मुंह को कोहनी/रूमाल/टिश्यू से ढकें। 
  • व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें।
  • समूह में इक्ट्ठा होने से बचें, खासतौर से कैंटीन एरिया में इस बात का खास ख्याल रखने को कहा गया है।
  • कहीं पर भी पांच या उससे ज्यादा की संख्या में अस्पताल के कर्मचारी या बाहरी लोग एक साथ जमा न हों।
  • कर्मचारी अस्वस्थ महसूस कर रहा हो तो अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर को बताकर कार्यस्थल से चले जाए। ऐसे कर्मचारियों को खुद को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है।
  • अस्पताल के स्टाफ खासकर ज्यादा उम्र के कर्मचारियों, गर्भवती महिलाओं, हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रहे कर्मियों से हर स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा है।
  • कार्यस्थल की उचित साफ-सफाई हो, खासकर बार-बार टच की जाने वाली सतहों की सफाई रखने को कहा गया है।

एडवाइजरी में एम्स कर्मियों को हर स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया गया है। एम्स के कर्मचारियों से कहा गया है कि अगर आपको लगता है कि तबीयत ठीक नहीं है, तो आप काम से अवकाश लें और अपने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दें. कोविड टेस्ट कराएं और क्वारंटाइन में रहें। 

यह भी पढ़ें- 

गर्मी की छुट्टियों के लिए रेलवे का तोहफा, चलाएगा 217 स्पेशल ट्रेनें, यहां जान लें सबकुछ

जिसने दी नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, अब उस पर UAPA लगाने की तैयारी