A
Hindi News दिल्ली कोविड को लेकर दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, फेस कवर रखना अनिवार्य, जानें यहां

कोविड को लेकर दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, फेस कवर रखना अनिवार्य, जानें यहां

कोरोना को लेकर दिल्ली एम्स ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि परिसर में मास्क पहना अनिवार्य है। एम्स के अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा।

दिल्ली एम्स की गाइडलाइन- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली एम्स की गाइडलाइन

दुनिया के कुछ देशों में कोविड फिर से लौट आया है। चीन में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार ने लोगों से बुनियादी प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। कोरोना को लेकर दिल्ली एम्स ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि परिसर में मास्क पहना अनिवार्य है। एम्स के अस्पताल परिसर में कोविड नियमों का पालन करना होगा। 

गाइडलाइन में क्या-क्या है?

  • एम्स के परिसर में फेस को कवर रखें। वर्क प्लेस पर सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल करें।
  • छींकते या खांसते समय नाक और मुंह पर कोहनी या रूमाल रखें। 
  • कोविड के प्रसार को रोकने के लिए कर्मचारी स्वच्छता और शारीरिक दूरी का पालन करें।
  • बिल्डिंग या रूम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।
  • हाथ को तुरंत साबुन से धुलें या सैनिटाइज करें। 
  • अधिकारियों के रूम में सिटिंग अरेंजमेंट कोविड नियमों के मुताबिक किया जाए। 
  • कैंटीन में भीड़भाड़ से बचें।
  • परिसर में ऑफिस में पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक।
  • सभी अधिकारी अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। बुखार हो या सांस लेने में दिक्कत हो, तो इसका ध्यान रखें, अगर अच्छा महसूस न कर रहे हो तो तुरंत वर्क प्लेस से चले जाएं।
  • सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें।
  • हाई रिस्क वाले कर्मचारियों, जिनमें बुजुर्ग, प्रेग्नेंट महिला और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को अधिक ध्यान रखने के लिए कहा गया है।  

गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मीटिंग की थी। वहीं, आज दिल्ली सरकार ने भी कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी।