A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के स्कूलों में शुरू होंगी 9वीं-11वीं की कक्षाएं, कॉलेज-पॉलीटेक्निक और आईआईटी के लिए भी घोषणा

दिल्ली के स्कूलों में शुरू होंगी 9वीं-11वीं की कक्षाएं, कॉलेज-पॉलीटेक्निक और आईआईटी के लिए भी घोषणा

शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि 'अब 5 फरवरी से 9वीं -11वीं कक्षा के लिए स्कूल के साथ कॉलेज, पॉलीटेक्निक्स और आईआईटी भी प्रैक्टिकल्स के लिए खोले जा सकते हैं।

Manish Sisodia, Deputy Chief Minister of Delhi, - India TV Hindi Image Source : @AAMAADMIPARTY Manish Sisodia, Deputy Chief Minister of Delhi, 

नई दिल्ली। दिल्ली में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल उसी तरह से खोले जाएंगे जैसे 10वीं और 12वीं के लिए कक्षाएं चलायी जा रही हैं। शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा कि 'अब 5 फरवरी से 9वीं -11वीं कक्षा के लिए स्कूल के साथ कॉलेज, पॉलीटेक्निक्स और आईआईटी भी प्रैक्टिकल्स के लिए खोले जा सकते हैं। लेकिन सभी स्कूल और कॉलेज छात्रों को पेरेंट्स की अनुमति से ही बुला सकते हैं और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह से 10वीं, 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं उसी प्रकार से 5 फरवरी 2021 से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही 5 फरवरी 2021 से दिल्ली के डिग्री, डिप्लोमा देने वाले शैक्षणिक संस्थान भी खुल सकेंगे। सिसोदिया ने कहा अभी तक 10वीं, 12वीं के जिन छात्रों को स्कूल जाकर कक्षाएं लेने की अनुमति दी गई है उनमें से 80 फीसदी छात्र नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं।

बोर्ड परीक्षाएं या प्री बोर्ड एग्जाम पर जल्द लेंगे फैसला- सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में बोर्ड परीक्षाएं या प्री बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी इस विषय पर जल्द फैसला जल्द लिया जाएगा। सिसोदिया ने कहा, माध्यमिक व हायर एजुकेशन वाले संस्थान अपने छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क या काउंसलिंग के लिए 5 फरवरी से बुला सकेंगे। बशर्ते कोरोना गाइडलाइन्स का उसी प्रकार पालन किया जाए जिस प्रकार से 10वीं ,12वीं के छात्रों को पालन कराया जा रहा है। यानी इन संस्थानों में भी 10वीं, 12वीं के छात्रों वाले दिशा-निर्दशे लागू होंगे।