A
Hindi News दिल्ली कोरोना ने मचाया 'कोहराम': संसद भवन के 400 से ज्यादा कर्मचारी हुए संक्रमित

कोरोना ने मचाया 'कोहराम': संसद भवन के 400 से ज्यादा कर्मचारी हुए संक्रमित

दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई।

<p>अब संसद में भवन में...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अब संसद में भवन में फूटा 'कोरोना बम', 400 से ज्यादा कर्मचारी हुए संक्रमित

Highlights

  • संसद भवन में जबरदस्त कोरोना विस्फोट, 400 से ज्यादा कर्मचारी चपेट में
  • 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों का हुआ था कोविड टेस्ट

नई दिल्ली: देश के संसद भवन में जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों का कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें से 460 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई। इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं। लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 375 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। इन 375 रोगियों में से 27 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,178 है। इनमें से 25,909 गृह पृथकवास में हैं।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 3,071 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या 1,203 हुई। भारत में पिछले 24 घंटों में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आए, 40,895 रिकवरी हुईं और 285 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

भारत में कोरोना के अभी 4,72,169 सक्रिय मामले हैं, वहीं कुल 3,44,12,740 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि अबतक कुल 4,83,463 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की 2 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं। देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 151.47 करोड़ के पार पहुंचा। देश में आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 79 लाख से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं।