A
Hindi News दिल्ली DDA Housing scheme: दिल्ली में फ्लैटों के आवंटन के लिए आज निकलेगा ड्रॉ, ऐसे देखें LIVE

DDA Housing scheme: दिल्ली में फ्लैटों के आवंटन के लिए आज निकलेगा ड्रॉ, ऐसे देखें LIVE

दिल्ली में डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा बुधवार को निकलेगा। डीडीए ने यह जानकारी दी। ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसे स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों के लिए बनाए गए हैं।

DDA housing scheme: Draw of lots for allotment of flats- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा बुधवार को निकलेगा।

नयी दिल्ली: दिल्ली में डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रा बुधवार को निकलेगा। डीडीए ने यह जानकारी दी। ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसे स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों के लिए बनाए गए हैं। डीडीए ने एक बयान में कहा, "दिल्ली विकास प्राधिकरण 10 मार्च को सुबह 11 बजे से डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत फ्लैटों के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित करने जा रहा है। ड्रॉ रैंडम नंबर-जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा और न्यायाधीशों और डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह आयोजित किया जाएगा।"

जैसा कि यह योजना ऑनलाइन है, आम जनता लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर ड्रॉ का सीधा प्रसारण देख सकती है। दो जनवरी को लॉन्च की गई योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी तक 33,000 से अधिक आवेदन जमा किए गए थे। इस योजना के तहत 1,354 फ्लैट आवंटित किए जाने हैं।

इस स्कीम के तहत जसोला, वसंत कुंज, रोहिणी और द्वारका में कुल 254 एचआईजी फ्लैट स्थित हैं। इसके अलावा, द्वारका, रोहिणी, वसंत कुंज, जहांगीरपुरी और मादीपुर में स्थित 757 दो और तीन बेडरूम वाले एमआईजी फ्लैट हैं। डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक दशक के बाद द्वारका में इतनी बड़ी तादाद में एमआईजी फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं।

डीडीए के अनुसार इन फ्लैटों में निर्माण की गुणवत्ता, आवास परिसर में सुविधाएं, प्रति फ्लैट दो पार्किंग स्लॉट (एचआईजी कॉम्प्लेक्स में) जैसे कई आकर्षण है। द्वारका सेक्टर 19बी, पाकेट-3 में 352(2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपये से 1 करोड़ 24 लाख रुपये तक है। द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 में 348 फ्लैट है। इनकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख रुपये है। वसंत कुंज ब्लाक-बी में 4 (2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 66 लाख से 85 लाख रुपये के करीब है। 

जसोला में 2 करोड़ 14 लाख रुपये का फ्लैट जसोला में 215(3बीएचके/एचआइजी) फ्लैट योजना में आएंगे। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है। वसंत कुंज में 13 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 172 लाख रुपये है। वसंत कुंज में ही 2 (2 बीएचके/एचआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 97.23 लाख से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के करीब है। इसके अलावा मंगलापुरी और नरेला में जनता फ्लैट्स भी हैं, जिनकी कीमत 8 लाख से 30 लाख के बीच है।

ये भी पढ़ें