A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: यूसुफ सराय स्थित गेस्टहाउस में फटे दो गैस सिलेंडर, विस्फोट के बाद लगी आग

दिल्ली: यूसुफ सराय स्थित गेस्टहाउस में फटे दो गैस सिलेंडर, विस्फोट के बाद लगी आग

दक्षिण दिल्ली के यूसुफ सराय इलाका सोमवार सुबह भीषण विस्फोट से दहल गया। यह विस्फोट यहां स्थित एक गेस्ट हाउस में रखे गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ।

<p>Breaking News</p>- India TV Hindi Breaking News

दक्षिण दिल्ली के यूसुफ सराय इलाका सोमवार सुबह भीषण विस्फोट से दहल गया। यह विस्फोट यहां स्थित एक गेस्ट हाउस में रखे गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। विस्फोट के बाद इमारत में आग लग गई। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचना मिल गई। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यूसुफ सराय में गांधी गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल में रखे सिलेंडरों में यह विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस नीचे के फ्लोर पर था और गेस्ट हाउस मालिक मोनू गुप्ता पुत्र गांधी गुप्ता का परिवार गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर रहता है। सिलेंडर में विस्फोट मोनू गुप्ता के घर में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के अनुसार इस हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। 

पश्चिमी दिल्ली में इमारत की चौथी मंजिल पर आग

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र में एक इमारत की चौथी मंजिल पर भी आग लगने की खबर सामने आई है। रविवार देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के सात वाहन घटना स्थल पर भेजे गए थे और करीब दो बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को यहां से निकालकर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।