नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम की जांच कर रही दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के कांस्टेबल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कांस्टेबल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम के 15 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। कांस्टेबल मामले की जांच के सिलसिले में बार-बार मरकज जाता था। फिलहाल, कुछ दिनों से उन्हें स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
कांस्टेबल की स्वास्थ्य दिक्कतों के बारे में पता चलते हुए उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव आया। कांस्टेबल का टेस्ट पॉजिटिव आने के कारण निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच करने वाली दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम के 14 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। ऐसे में अब निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच रुक गई है। बता दें कि मार्च के आखिरी हफ्ते में लॉकडाउन के दौरान मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम की मामला प्रकाश में आया था।
मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। माना जा जाता है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आई बढ़ोतरी की एक वजह तबलीगी जमात के लोगों का बड़ी संख्या में संक्रमित पाया जाना भी है। फिलहाल, राजधानी दिल्ली में शुरुआती 1000 मामले सामने आने में 42 दिन लगे, जबकि ये मामले 2 हजार से तीन हजार होने में महज 8 दिन ही लगे।
राजधानी दिल्ली में कोरोना वारयरस का पहला मामला 1 मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटा पूर्वी दिल्ली का एक व्यापारी पॉजिटिव पाया गया था। 11 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना मामलों की एक हजार पार कर 1069 पर पहुंच गई। उस दिन दिल्ली में 24 घंटे के दौरान 163 नए मामले सामने आए थे और 19 मरीजों की मौत हुई थी।
हालांकि इसके बाद दिल्ली के लिए 13 अप्रैल का दिन बेहद बुरा रहा, जब एक दिन में कोरोना वायरस के 356 नए मामले सामने आए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में 11 अप्रैल को 166, 12 अप्रैल को 85, 14 अप्रैल को 51, अप्रैल को 17 मामले सामने आए। 17 अप्रैल को ही एक्सपर्ट ने दावा किया कि वायरस अभी कम्यूनिटी लेवल पर नहीं फैला है।
दिल्ली में कोरोना के मामले 19 अप्रैल को 2000 की संख्या पार कर गए। उस दिन शहर में 45 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या को एक हजार से दो हजार तक पहुंचने में महज 8 दिन का समय लगा। 27 अप्रैल को दिल्ली में 190 नए केस सामने आए और कुल मामले तीन हजार की संख्या पार कर गए। शहर में मामले 2हजार से 3 हजार होने में भी 8 दिन का समय लगा।