नई दिल्ली: बिना मास्क लगाए घूमना और फिर जब जुर्माना भरने की बारी आई तो सरकारी कर्मचारियों की पिटाई करना एक महिला को भारी पड़ गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में ममला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कल शाम 6 बजे पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन पर तैनात टीम ने जब एक युवती (साधना) को बिना मास्क के देखा तो उसे रोका और चालान जमा करने को कहा। इसी बात पर हंगामा शुरू हो गया।
युवती ने अपनी एंप्लायर को बुना लिया जिसका नाम मीनू है और वो पीरागढ़ में रहती है। इसके बाद महिला ने वहां तैनात टीम को लोगों से बदसलूकी शुरू कर दी तैनात पुलिसकर्मी को पीट दिया। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन महिला ने अपना पूरा गुस्सा पुलिसवाले पर उतार दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ (FIR no 698 /21 U/S 186/188/353/34 IPC & 3 Epidemic act, 51 Diaster Management Act)केस दर्ज कर लिया है। महिला पर बदसलूकी करने, सरकारी काम में बाधा डालने और महामारी की गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने आरोप है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।