नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए। केजरीवाल ने एक पत्र में लिखा, ‘‘हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है। काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की नि:स्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है।’’
उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा, ‘‘हमें डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा हाल में पहचाने गए इस नए चिंताजनक स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन क्षेत्रों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाएं। यदि कोई संक्रमित व्यक्ति भारत आ गया, तो इस संबंध में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है।’’
सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर: सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का एक नया स्वरूप आने के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। उन्होंने लोगों से भी अनावश्यक भीड़ से दूर रहने की अपील की। सिसोदिया ने कहा कि सभी सरकारी विभागों खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग को अवसंरचना को मजबूत करने और अन्य जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि नए वायरस के स्वरूप से उत्पन्न किसी भी खतरे से निपटा जा सके।
डीडीएमए की बैठक सोमवार को होगी
सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन से इतर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘कोविड-19 के नए स्वरूप को लेकर भय और चिंता जरूरी है। सभी सरकारी विभाग हाई अलर्ट पर हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अनावश्यक रूप से एकत्र नहीं हो और सभी एहतियात बरतें।’’ उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी नए स्वरूप को लेकर सतर्क हैं। डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की इस संबंध में बैठक (सोमवार को) बुलाई गई है। अगर दिल्ली में एक भी व्यक्ति वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुआ तो यह तेजी से फैलेगा।’’
इनपुट-भाषा