A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले आए, किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले आए, किसी की मौत नहीं

दिल्ली में जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब तक 25,091 लोगों की महामारी से जान गई है। लेकिन इस महीने किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है।

दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले आए, किसी की मौत नहीं- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोविड-19 के 36 नए मामले आए, किसी की मौत नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 36 नए मामले आए हैं। हालांकि, इस दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई। वहीं, इस दौरान दिल्ली में संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 14,40,071 हो गई है जिनमें से 14.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 

दिल्ली में जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अब तक 25,091 लोगों की महामारी से जान गई है। लेकिन इस महीने किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है। वहीं अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: चार और पांच मरीजों की कोविड-19 से जान गई थी। बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) में मामूली गिरावट दर्ज की गई और 0.10 प्रतिशत पर आ गई है। 

शुक्रवार को दिल्ली में 32 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 0.14 प्रतिशत रही थी। पिछले कई हफ्तों में संक्रमण दर 0.05 से 0.10 प्रतिशत रहने के बाद शुक्रवार को इसमें वृद्धि देखी गई थी। बुलेटिन के मुताबिक गत दिन कुल 34,554 नमूनों की जांच की गई थी जिनमें से 25,399 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से हुई थी जबकि 9,155 नमूनों की जांच एंटीजन पद्धति से हुई थी।