A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 28 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली में सामने आए कोविड-19 के 28 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की 1.53 लाख से अधिक खुराक दी गयीं। कोविन पोर्टल से यह जानकारी सामने आई।

COVID-19: Delhi records 28 cases, 1 death- India TV Hindi Image Source : PTI राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं।

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शहर में संक्रमण से रविवार तक चार दिनों में किसी की मौत नहीं हुई थी। वहीं संक्रमण के कम नए मामले सामने आने के पीछे कम जांच भी वजह हो सकती है क्योंकि जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को छुट्टी थी।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,37,764 हो गई। बयान में बताया गया कि 14.12 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है। बुलेटिन के अनुसार मृतकों की संख्या 25,082 है। इस महीने 29 लोगों की मौत हो चुकी है। 31 जुलाई तक मृतकों की संख्या 25,053 थी। 

इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीन की 1.53 लाख से अधिक खुराक दी गयीं। कोविन पोर्टल से यह जानकारी सामने आई। दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए वैक्सीनेशन बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 10,828 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को कम लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी।

बुलेटिन के मुताबिक 3,413 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी जबकि 7,415 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गयी। दिल्ली में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 1,33,82,514 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 95,59,634 पहली खुराक के रूप में दी गयी है जबकि वैक्सीन की 38,22,880 खुराक दूसरी खुराक के रूप में दी गयी है। 

दिल्ली को रविवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 4,44,480 खुराक मिलीं थीं, जिसके बाद सोमवार सुबह तक वैक्सीन के भंडार में 7,77,950 खुराकें कोविशील्ड वैक्सीन की जबकि कोवैक्सीन वैक्सीन की 2,23,600 खुराक उपलब्ध थीं। बुलेटिन के मुताबिक वैक्सीन का यह स्टॉक छह दिनों तक चलने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ें