नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,34,954 हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में वायरस के संक्रमण की वजह से 3 मरीजों की मौत होने से अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 25,011 तक पहुंच गया। दिल्ली में इस समय कुल मिलाकर 798 ऐक्टिव केस हैं और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।
संक्रमण दर घटकर 0.11 हुई
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है जो गुरुवार को 0.12 प्रतिशत थी और शुक्रवार को 0.11 हो गई। पिछले 24 घंटों में 73,192 सैंपल्स की जांच की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 127 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दी और इसके साथ ही कोविड-19 से अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,09,145 हो गई। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कुल 14,060 बेड हैं जिनमें से 13,610 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 3871 बेड में से 3861 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर के सभी 177 बेड खाली हैं। 257 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करवा रहे हैं।
गुरुवार को आए थे 93 मामले दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 73,192 सैंपल्स की जांच की गई है जिससे अब तक हुई कुल जांचों का आंकड़ा 2,21,45,913 पर पहुंच गया है। दिल्ली में एक दिन पहले संक्रमण के 93 मामले सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से मृत्यु के कुल मामले अब 25,011 हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 79 मामले आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को इस महामारी के 93 मामले आए और 4 मरीजों की जान चली गई।