A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 576 नए मामले, 103 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 576 नए मामले, 103 लोगों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,27,439 हो गई है।

Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 576 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,27,439 हो गई है। वहीं, दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 103 मरीजों की कोरोना से मौत होने के बाद इस बीमारी से अब तक जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 24,402 तक पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान 1287 मरीजों ने संक्रमण को मात दी और अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 13,93,673 हो गई।

दिल्ली में 9,364 ऐक्टिव केस
दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कुल 73,451 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें से 0.78 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। अब दिल्ली में कुल 9,364 ऐक्टिव केस हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी। शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी। 

3 मई को गई थीं 448 जानें
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रसार होने के बाद, दिल्ली में रोजाना के मामलों और मौतों में 19 अप्रैल के बाद से वृद्धि देखी गई थी। 3 मई को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 50,658 लोगों को वैक्सीन लगी, जिनमें से 33,758 लोगों को पहली डोज और 16,900 लोगों को दूसरी डोज दी गई। दिल्ली में अब तक 54,60,805 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जिनमें से 42,19,712 लोगों को टीके की पहली खुराक और 12,41,093 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई है।