A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 523 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 523 नए मामले, 50 और मरीजों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस घातक वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,28,849 हो गई।

Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 523 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस घातक वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,28,849 हो गई। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में 487 नए मामले सामने आए थे और 45 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को बीते 24 घंटों में वायरस के संक्रमण के कारण 50 लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 24,497 हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट (कुल जांचे गए नमूनों में संक्रमण पाए जाने का प्रतिशत) 0.68 प्रतिशत रहा।

गुरुवार को आए थे 487 नए मामले
बीते 24 घंटों में दिल्ली में कुल 1161 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे दी। इसके साथ ही अब तक कुल 13,95,892 लोग इस घातक संक्रमण को मात दे चुके हैं। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में 11 अप्रैल के बाद मौतों की संख्या 50 से कम थी। राष्ट्रीय राजधानी में 11 अप्रैल को 48 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार को संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत रही। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 16 और 17 मार्च को दिल्ली में संक्रमण के क्रमश: 425 और 536 नए मामले सामने आए थे।

24 घंटों में 53,035 को लगी वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 53,035  लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 37,747 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 15,288 लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगी। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दिल्ली में 55,51,966 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें से 42,87,506 लोगों को पहली डोज और 12,64,460 लोगों को इसकी दोनों डोज लग चुकी हैं।