नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 228 नए मामले सामने आए हैं, जो कि सोमवार को आए नए मामलों से ज्यादा हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,31,498 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 364 मरीजों ने इस घातक बीमारी को मात दी है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,851 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 71,291 सैम्पल्स की जांच की गई और पॉजिटिविटी रेट 0.32 फीसदी रहा है जो कि सोमवार के मुकाबले ज्यादा है।
सोमवार को आए थे 131 नए मामले
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए थे और 16 मरीजों की मौत हुई थी। सोमवार को संक्रमण दर भी मंगलवार को मुकाबले कम (0.22 प्रतिशत) था। इसके पहले दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण सोमवार को मरने वालों की संख्या भी 5 अप्रैल के बाद सबसे कम थी। हालांकि मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हुई जो सोमवार की 16 मौतों के मुकाबले कम है। दिल्ली में मंगलवार को ऐक्टिव मामलों की संख्या 3078 थी।
दिल्ली में अब तक 61,47,977 को लगा टीका
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 60,949 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें से 40,031 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 20,918 लोगों को इसकी दूसरी डोज दी गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 61,47,977 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें से 46,84,158 लोगों को टीके की पहली खुराक और 14,63,819 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।