A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए, 81 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 13,468 नए मामले सामने आए, 81 और मरीजों की मौत

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 78,000 मामले सामने आए हैं।

Delhi Coronavirus Cases, Delhi Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Delhi, Coronavirus in Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI मंगलवार को होने वाली 81 मरीजों की मौत 3 दिसंबर के बाद होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं जब 82 मरीजों की मौतें हुई थीं।

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए। यह महामारी शुरू होने के बाद से अभी तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले हैं। वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण ने दिल्ली में 81 और मरीजों की जान ले ली। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई बुलेटिन में कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,50,156 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 11,436 हो गई है। मंगलवार को 81 और मरीजों की मौत 3 दिसंबर के बाद होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं जब 82 मरीजों की मौतें हुई थीं।

19 नवंबर को दिल्ली में हुई थीं 131 मौतें
बता दें कि दिल्ली में 19 नवंबर को कोविड-19 से 131 मौतें हुई थीं जो एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कहा गया है कि मंगलवार को संक्रमित होने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले 12.44 प्रतिशत थी। कोविड-19 के ये मामले एक दिन पहले की गई 1.02 लाख से अधिक जांच किए जाने से सामने आए। सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के लगभग 78,000 मामले सामने आए हैं।

सीएम ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बहुत कम प्लाज्मा उपलब्ध है। उन्होंने संक्रमण से उबर चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की। दिल्ली में 14 अस्पतालों को कोविड-19 अस्पतालों में तब्दील किए जाने के एक दिन बाद केजरीवाल ने कहा कि घुटना बदलने जैसी पहले से तय सर्जरी को 2-3 महीने टाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन ऑपरेशन के लिए पर्याप्त सुविधाएं मौजूद हैं। केजरीवाल ने उन लोगों से बिस्तर छोड़कर आइसोलेशन में चले जाने की भी अपील की, जिनकी तबीयत में सुधार हुआ है ताकि उन बिस्तरों का इस्तेमाल गंभीर रोगियों के इलाज के लिये किया जा सके।