नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1106 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17,386 हो गए। कुल मामलों में से 7846 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अबतक 398 लोगों की मौत हो चुकी है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 की वजह से शुक्रवार को 82 लोगों की मौत हुई जिनमें से 69 ऐसे हैं जिनके बारे में देर से पता चला था। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, दिल्ली में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर करीब 50 फीसदी है। उन्होंने कहा कि बिना कोविड-19 संक्रमण के लक्षण के अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं है, 80-90 फीसदी मरीज घर में ही पृथक वास में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।
LG दफ्तर के 4 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के उप-राज्यपाल आफिस में 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 3 LDC और एक सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गयी है। एलजी हाउस में कोरोना पहुंचने के बाद आज शुक्रवार को LG आफिस के सभी स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।