नयी दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए, जो 5 से अधिक महीने में एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। शनिवार को कुल 66,096 नमूनों की जांच की गई और इसी के साथ संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया। इससे पहले, दिल्ली में 8 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली में ओमिक्रॉन के प्रकोप के मद्देजनर मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
संक्रमण की कुल संख्या अब तक 14,42,090 हुई
शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से 12 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद ऐसे संक्रमितों की कुल संख्या 22 हो गई। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14,42,090 हो गई है। दिल्ली में 14.16 लाख से अधिक लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से अब तक कुल 25,100 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 69 नये मामले सामने आये थे। वहीं संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई।
संक्रमण के मामलों में गुरुवार को दिखा था उछाल
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ी चिंताओं के बीच दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या में गुरुवार को बड़ा उछाल देखने को मिला था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा थे। वहीं, संक्रमण की दर भी 0.15 प्रतिशत हो गई थी। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 57 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी जबकि मंगलवार को 45, सोमवार को 30 और रविवार को 52 मामले आए थे।