A
Hindi News दिल्ली Corona: केजरीवाल और LG के बीच होने वाली मीटिंग टली

Corona: केजरीवाल और LG के बीच होने वाली मीटिंग टली

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज की मीटिंग में प्रवासी मजदूरों के खाते में 5000 रुपये देने के बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट देनी थी लेकिन प्रवासी मजदूरों के मामले पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई भी है। इसलिए शायद मीटिंग को टाल दिया गया है।

Coronavirus LG Meeting with kejriwal postponed Corona: केजरीवाल और LG के बीच होने वाली मीटिंग टली- India TV Hindi Image Source : PTI Corona: केजरीवाल और LG के बीच होने वाली मीटिंग टली

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना की वजह से लगातार खराब होते हालातों के बीच आज एलजी और सीएम के बीच में 11 बजे बोने वाली मीटिंग फिलहाल कैंसिल कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज की मीटिंग में प्रवासी मजदूरों के खाते में 5000 रुपये देने के बारे में अधिकारियों को रिपोर्ट देनी थी लेकिन प्रवासी मजदूरों के मामले पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई भी है।  इसलिए शायद मीटिंग को टाल दिया गया है।

यमुना क्रीड़ा स्थल ने कोविड केन्द्र के रूप में काम करना शुरू किया
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और बिस्तरों की कमी के बीच बुधवार को यमुना क्रीड़ा स्थल ने कोविड केन्द्र के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। एक बयान के अनुसार केन्द्र में कुल 880 बिस्तरों की क्षमता है, जिनमें से 200 बिस्तर ऑक्सीजन आपूर्ति युक्त हैं। सीमापुरी के उप संभागीय मजिस्ट्रेट शैलेंन्द्र कुमार सिंह इसकी देखरेख करेंगे। केन्द्र की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ''दिल्ली में स्थित यमुना क्रीड़ा स्थल को अब कोविड आपात वार्ड में तब्दील कर दिया गया है और 21 अप्रैल की दोपहर से इसका संचालन शुरू हो चुका है। कोविड रोगियों को यहां भर्ती किया जा सकता है।''