A
Hindi News दिल्ली कोरोना से दिल्ली में हाहाकार, नए मामले 10 हजार के पार, 8 मरीजों की गई जान

कोरोना से दिल्ली में हाहाकार, नए मामले 10 हजार के पार, 8 मरीजों की गई जान

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 782 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 69 के संक्रमित होने का संदेह है।

Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron, Omicron Delhi, Omicron Delhi Death- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए।

Highlights

  • 8 मरीजों की मौत के साथ ही दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 25,121 पर पहुंच गया।
  • बीते 24 घंटों में दिल्ली में 89,742 सैंपल्स की जांच हुई और पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत रहा।
  • दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,74,366 हो गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 10,665 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 14,74,366 हो गई है। वहीं, 8 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 25,121 पर पहुंच गया। बीते 24 घंटों में 89,742 सैंपल्स की जांच हुई और पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत रहा। इसी अवधि के दौरान 2239 लोगों ने वायरस को मात दी जिसके चलते इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा 14,25,938 हो गया है। शहर में फिलहाल 23,307 ऐक्टिव केस हैं।

अस्पताल में भर्ती हैं 782 मरीज, 22 वेंटिलेटर पर
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के 782 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 69 के संक्रमित होने का संदेह है। 22 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि मध्यम लक्षण वाले 140 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। कुल 551 मरीज बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं और उन्हें ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ी है। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 610 मरीज दिल्ली के निवासी हैं जबकि 103 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट से भी 05 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।


दिल्ली में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी
इस बीच दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों और अस्पताल व कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती होने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड के कारण 8 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मंगलवार को 3 संक्रमितों की जान गई थी। वहीं 3, 2 और एक जनवरी को एक-एक संक्रमित की जान गई थी। दिल्ली में पिछले साल सितंबर में 5, अक्टूबर में 4, नवंबर में 7 और दिसंबर में 9 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई थी।