A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में सामने आए Covid-19 के 1,418 नए मामले, 37 और लोगों की मौत

दिल्ली में सामने आए Covid-19 के 1,418 नए मामले, 37 और लोगों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 37 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,219 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1,418 नए मामले आए।

Coronavirus: Delhi reports 1,418 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 37 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,219 हो गई।

नयी दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 37 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 10,219 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 1,418 नए मामले आए। राष्ट्रीय राजधानी में हुई 88,000 से अधिक जांच के बाद ये मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण दर 1.6 प्रतिशत रही। यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे रही है। बृहस्पतिवार को यह 1.51 फीसदी, बुधवार को 1.96 फीसदी और मंगलवार को 1.9 फीसदी थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गई 88,400 जांचों के बाद 1,418 नए मामले सामने आए। जिनमें 48,180 आरटी-पीसीआर जांच और 40,220 रैपिड एंटीजन जांच शामिल थे। तीन से सात दिसंबर तक संक्रमण दर क्रमशः 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही, जिनमें लगातार गिरावट दर्ज की गई। हालाँकि, आठ दिसंबर को यह फिर से बढ़कर 4.23 प्रतिशत हो गयी थी, जो नौ दिसंबर को फिर से गिरकर 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत तक आ गयी थी। 

यह 11 दिसंबर को फिर से 3.33 प्रतिशत पर पहुंच गयी था, लेकिन 12 दिसंबर को फिर से 2.64 प्रतिशत पर आ गयी, और 13 दिसंबर को मामूली रूप से बढ़कर 2.74 हो गयी, 14 दिसंबर को फिर से गिरकर 2.15 प्रतिशत तक आ गई। दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या शुक्रवार को पिछले दिन के 12,198 से घटकर 11,419 रह गई। बुलेटिन के अनुसार, महानगर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 6,14,775 है।

दिल्ली में अब तक कुल 6,14,775 कोरोना संक्रमितों की पु्ष्टि हुई है। इसमें से 5,93,137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से अब तक कुल 10219 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 11419 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 6605 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।  राजधानी में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.06 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है।