A
Hindi News दिल्ली कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को दिया ये आदेश

कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को दिया ये आदेश

दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को मौत के आंकड़ों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली में सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े को छुपाने का आरोप लग रहा था।

<p>Coronavirus Deaths in Delhi</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus Deaths in Delhi

कोरोना संकट से जूझ रही राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट गहराता जा रहा हैं। यहां कोरोना के मामले 10000 के आंकड़े को छूने की तैयारी में हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को मौत के आंकड़ों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। बता दें कि दिल्ली में सरकार पर कोरोना से मौत के आंकड़े को छुपाने का आरोप लग रहा था। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को मौत के सभी रिकॉर्ड सौंपने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम आंकड़ों की गणना कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दो या तीन दिनों में मौत के आंकड़ों की समीक्षा कर ली जाएगी। 

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि राज्य में अब 11 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। रविवार को जानकारी देते हुए जैन ने बताया कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली में कई डॉक्टर, नर्स, पुलिस कर्मी और बीएसएफ जवान कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। 

10 मई को सरकार ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों के लिए स्टैंडर्ड आपरेशन प्रॉसीजर यानि एसओपी जारी की थी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पुलिस को प्रवासी मजदूरों से नरमी के साथ पेश आने को कहा है। सरकार मजदूरों के खाने, रहने और परिवहन के लिए पूरे प्रयास कर रही है। 

बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 4222 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक 148 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना के 9,755 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 4,202 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक दिल्ली में 5,405 एक्टिव केस हैं।