नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1984 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.07 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण से 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,000 के आंकड़े को पार कर गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,014 हो गयी।
पढ़ें- जब किसानों ने जामिया के छात्रों को प्रदर्शन में शामिल होने से रोका...
उन्होंने बताया कि रविवार को संक्रमण दर घटकर 2.74 प्रतिशत पर आ गई। शहर में तीन दिसंबर से सात दिसंबर के बीच संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की गयी और इस दौरान यह क्रमश: 4.96 प्रतिशत, 4.78 प्रतिशत, 4.2 प्रतिशत, 3.68 प्रतिशत और 3.15 प्रतिशत रही। हालांकि, आठ दिसंबर को यह 4.23 प्रतिशत हो गयी और नौ दिसंबर को 3.42 प्रतिशत और 10 दिसंबर को 2.46 प्रतिशत हो गयी। इसके बाद 11 दिसंबर को यह 3.33 और 12 दिसंबर को 2.64 प्रतिशत हो गयी।
पढ़ें- किसान आंदोलन का क्रेडिट लेने को भिड़ रहे AAP और कांग्रेस? अब अमरिंदर ने केजरीवाल पर साधा निशाना
स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले कोविड-19 के 72,335 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें संक्रमण के ये नए मामले आए। इसमें आरटी-पीसीआर तरीके से 35,611 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 8,593 नए मामले 11 नवंबर को आए थे। बुलेटिन में कहा गया कि शहर में 16,785 मरीजों का उपचार चल रहा है और एक दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,373 थी। नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 6,07,454 हो गयी।
पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच RSS से जुड़े संगठन ने मोदी सरकार से कर दी बड़ी मांग
दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को घटकर 6,388 रह गई, जो शुक्रवार को 6,451 थी। इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को ट्वीट किया कि राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर 1.6 है, जो अहमदाबाद के 4, मुंबई के 3.8, कोलकाता के 2 और चेन्नई के 1.8 की तुलना में कम है। उनके द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 1.5 है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार और घरेलू पृथकवास की निरंतर निगरानी के कारण दिल्ली में 96 प्रतिशत रिकवरी दर हासिल करने में सफलता मिली है।”